American In Hindi: दुनिया में अगर बात की जाए कि कोंन सा देश विकसित है तो हमारे जुबान पर पहला नाम अमेरिका का आता है। और अगर देखा जाए तो यह देश सबसे मजबूत देश भी माना जाता है । अमेरिका को कई नामो से जाना जाता है अमेरिका को U.S.A (United States of America) और United States (U.S.) भी कहा जाता है । तो आइये जानते है, अमेरिका जुड़े अनसुने रोचक तथ्यों के बारे में-
Amazing Facts About American In Hindi - अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य
1. अमेरिका में हर घंटे, एक आदमी की मौत ड्रिंक पीकर ड्राइव करने से होती है ।
2. अमेरिका में 2.5 मिलियन लोग 1976 में रहते थे ,लेकिन आज 314 मिलियन लोग रहते है ।
3. यदि आपके पॉकेट में $10 है ,और आप किसी के कर्ज नहीं है तो आप 25% अमेरिकन से अमीर है ।
4. 7% अमेरिकन ने कभी स्नान ही नहीं किया है ।
5. अमेरिकन लोग दिन के 5 सेंट्स टॉयलेट्स पर खर्च करते है ।
6. अमेरिका में रहने वाले लोग लगभग 2 करोड़ हॉट डॉग खा जाते है ।
7. अमेरिकी प्रत्तेक वर्ष लगभग 4 करोड़ चेक साइन करते है ।
8. अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदुषण फेलाने वाला देश है ।
9. अमेरिका में हर मिनट में एक घर जलता है ।
10. अमेरिका में एक व्हाइट हाउस है इसको देखने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन इसको देखने के लिए 6 महीने पहले आवेदन करवाना पड़ता है ।
11. व्हाइट हाउस वाशिंगटन में बना है और व्हाइट हाउस में 132 कमरे है ।
12. लगभग 100 में से 25 अमरीकी T.V पर किसी न किसी शो में आया हुआ है ।
Interesting Facts About American In Hindi - अमेरिका से जुडी रोचक जानकारी
13. अमेरिका में लगभग कुतों की संख्या 6 करोड़ है ।
14. अमेरिका में सबसे उँची पर्वत का नाम माउंट मैककिनल है ।माउंट मैककिनल की उचाई लगभग 6,194 है ।
15. न्यूयार्क शहर अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर माना जाता है ।
16. प्रतेक साल में। 25लाख प्लास्टिक बोतलों को फेक दिया जाता है ।
17. यहाँ के लोग अपनी आमदनी का 1% से भी कम हिस्सा नहीं बचा पाते है।
18. यहाँ के लोग शरीर में use होने वाले प्रोटीन से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन लेते है ।
19. पहला सिक्का चांदी का बनाया गया था ।
20. चांदी का पहला सिक्का 1974 में शुरु किया गया था । और यही सिक्का यहाँ का पहला सिक्का बना था
21.अमेरिका के न्यूयार्क शहर पर कभी डचो का अधिकार था ।
22. यहाँ के लोग बहुत ही जल्दी मोटे हो जाते है ।
23. लगभग 4 करोड़ 20 लाख लोग केवल न्यूज़ पेपर पढ़ कर फेक देते है ।
24. दुनिया की पहली फ़ोन डायरेक्टरी किताब अमेरिका में ही छापी गई थी । इस किताब के अन्दर केवल 1 Page और 50 नाम थे ।