तितली के बारे में रोचक तथ्य । Butterfly facts In Hindi
Mar 27,2021 09:15 AM posted by Admin
Butterfly facts In Hindi : हमारे आसपास उड़ने वाली तितलियों को हम सभी लोगो ने बहुत बार देखा है, लेकिन उनसे जुड़ी हुई कुछ मजेदार रोचक जानकारी नही जानते है, आज हम आपको तितलियों से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे जो शायद आपने कभी नही सुनी होगी, तो आइए दोस्तो जानते है, तितलियों से जुड़ी कुछ खास मजेदार बाते-

तितली के बारे में रोचक तथ्य । Butterfly In Hindi
1. तितलियों का खून ठंडा होता है।
2. तितलियां तभी उड़ सकती है, जब इनके शरीर का तापमान 85°F से अधिक होगा।
3. तितलियों की आँखे अल्ट्रावाॅयलेट किरणें की देख सकती है क्योकि इनकी आँखों मे 6000 लेंस लगे होते है।
4. तितलियों के चखने वाले सेंसर पैर पर पाई जाती है, इसलिए ये किसी चीज का स्वाद उस पर खड़ी होकर लेती है।
5. तितलियाँ 17 फिट/सेकंड की स्पीड से उड़ती है।
6. अबतक कि सबसे बड़ी तितली 12 इंच और सबसे छोटी तितली आधे इंच की है।
7. तितलियां पत्तो पर अंडे देती है।
8. तितलियों की लाइफ लगभग 2-4 हफ़्तों की होती है, लेकिन कुछ प्रजातियो की जिंदगी 9 महीने तक होती है।
9. तितलियां नेक्टर चूसकर जिंदा रहती है।
10. तितलियां बहरी होती है, यह बस वाइब्रेशन महसूस करती है।
11. तितली के पंखों को आर पार देखा जा सकता है।
12. तितलियां मौका पाने पर हमारे खून ,पसीने और आंसू को भी चूस सकती है।
13. सबसे तेज़ स्किपर तितली उड़ती है। यह तितली घोड़े को भी पीछे कर सकती है।
14. एक तितली का नाम 89'98 था, क्योकि उसकी एक पंख पर 89 और दूसरी पंख पर 98 लिखा हुआ था।
15. पिछले 25 सालों में, लगभग 90% से भी अधिक मोनार्च तितलियाँ गायब हो चुकी है।