Bael In Hindi - बेल के पेड़ के बारे में रोचक तथ्य
Mar 03,2019 09:08 PM posted by Admin
Bael In Hindi: भगवान शिव का सबसे प्रिय आहार बेल है, इस पेड़ के फल से लेकर इसकी छाया तक कही न कही हम सभी लोगो को फायदा जरूर मिलता है, इसलिए दोस्तों अपने घर के आसपास पेड़ को जरूर लगाए। आइये दोस्तों जानते है बेल के पेड़ के बारे में कुछ अनसुनी रोचक जानकारी-
Amazing Facts About Bael In Hindi - बेल के पेड़ के बारे में रोचक जानकारी
1. सुबह शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापो का नाश होता है।
2. अगर किसी की शव यात्रा बेल की पेड़ की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है ।
3. वायुमंडल की सभी अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बेल के वृक्ष में होती है ।
4. चार पांच छः या सात पत्तो वाले बेलपत्र पाने वाला इंसान, भाग्यशाली और भगवान शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है ।
5. बेल के वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है। और बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।
6. बेल के पत्तों से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है।
7. बेल वृक्ष को सींचने से पितर तृप्त होते है।
8. बेल के वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर
लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
9. बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ।
10.
जीवन में सिर्फ एक बार और वो भी यदि भूल से भी शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते है ।
11. वेद के अनुसार घर के सामने बेल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए।
12. बेल विभिन्न प्रकार की बंजर भूमि (ऊसर, बीहड़, खादर, शुष्क एवं अर्धशुष्क) में उगाया जा सकता है।
भगवान शिव को बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है?
बेल की पत्तियां त्रिपतिया (एक ही साथ तीन पत्तिया) होती हैं और यह माना जाता है कि यह भगवान के तीन कार्यों का प्रतीक है
संरक्षण, निर्माण और विनाश और साथ ही भगवान की तीन आंखें भी हैं इसलिए भगवान शिव की पूजा के दौरान बेल पत्र को चढ़ाना अनिवार्य है।