यूपीएससी क्या है तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी UPSC exam kya hai full information

Mar 09,2021 09:57 AM posted by Admin

UPSC Exam In Hindi: UPSC(Union Public Service Commission) भारत की एक केन्द्रीय संस्था है| यह संस्था (Organization) यानि कि (UPSC) सिविल परीक्षा IAS, IFS, NDA, CDS और SCRA जैसे 24 पदों के लिए Exam का आयोजन करवाता है| यह एक तरह से परीक्षा की जिम्मेदार एजेंसी है|

यूपीएससी क्या है तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी UPSC exam kya hai full information

UPSC Full Form In English: Union Public Service Commission
UPSC Full Form In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग

UPSC परीक्षा का आयोजन इन पदों के लिए  (UPSC Conducts Exam for this Posts)

Sn.(क्रमांक ) परीक्षा का नाम हिंदी में Name Of Exam In English
1. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा Engineering Services Exam
2. सिविल सेवा परीक्षा Civil Services Exam
3. सयुंक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा Combined Medical Services Exam
4. सयुंक्त रक्षा सेवा परीक्षा Combined Defence Services Exam
5. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी सेवा National Defence Academy Exam
6. नौसेना अकादमी परीक्षा Navel Academy Exam
7. विशेष कक्षा रेलवे अपरेंटिस Special Class Railway Apprentice
8. भारतीय वन सेवा परीक्षा Indian Forest Services Exam
9. भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा Indian Economic Services Exam
10. भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा Indian Statistical Services Exam
11. संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञान परीक्षा Combined Geo-Scientist and Geologist Exam
12. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा Centeral Armed Police Force Exam
13. आशुलिपिक (ग्रुप A/B) विभागीय प्रतियोगी परीक्षा/अनुभाग अधिकारी Stenographer (Group A/B) Department Competitive Exam/Section Officers

UPSC परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility for the UPSC Examination)

  • IAS(Indian Administrative Service), IFS और IPS की परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है|
  • यदि आप किसी दूसरे देश से आके भारत में स्थाई तरीके से रह रहे हो तो आपकी परीक्षा दे सकते हो |

UPSC परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता (UPSC Exam ke liye qualification)

  • जो लोग पेपर देना चाहते है, उनके पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त Collage की डिग्री होनी चाहिए|

UPSC परीक्षा आयु सीमा (Age Limit for UPSC Exam)

  • समान्य नागरिक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए|
  • SC/ST के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छुट है|
  • अन्य पिछड़ी जाती के लिए 3 साल की छुट है|
  • आयु सीमा में फेरबदल की सम्भावना रहती है|

UPSC परीक्षा में मौके (Number of Attempts for UPSC Exam)

  • सामान्य वर्ग (General Caste ) के लिए 6 बार
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Class) के लिए 9 बार
  • SC/ST (अनुसूचित जाति ) के लिए असीमित बार

UPSC परीक्षा की प्रक्रिया (Process for UPSC Exam)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  के Exam को भागो में बाटां गया है -

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • इस Exam के अंक(marks) अंतिम अंक (Last marks) के लिए नही गिने जाते |
  • इस Exam में 2 पेपर होते है जो 200 number के और इनका समय 2 घंटा होता है |
  • इस Exam में सफल होने वाले को ही मुख्य परीक्षा(Main Exam) के योग्य माना जाता है|
  • सवाल उदेश्य प्रकार के होंगे और अंकन 1/3 होगा|

विषय ( IAS Subject )-

  • परिस्थितिक तंत्र
  • भारत और विश्व का भूगोल
  • आर्थिक व समाजिक विकास
  • भारतीय आंदोलनों का इतिहास
  • भारतीय राजनीति और सरकार
  • राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व का करंट अफेयर्स
  • जैविक भिन्नता और ऋतू परिवर्तन पर सामान्य विषय|

मुख्य परीक्षा (Main Exam)इस Exam को सिविल सर्विसेज एप्टीत्यूद (CSAT) परीक्षा कहते है|

  • इस Exam में अंको(marks) की संख्या 200 होगी |
  • समय 2 घंटे |

विषय ( Subject )-

  • मानसिक क्षमता
  • प्राथमिक गणित
  • संचार व पारम्परिक कौशल
  • लोजिक रीजनिंग व विश्लेषात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना व समस्या समाधान क्षमता

साक्षात्कार (Interview)जो लोग ऊपर लिखे गये दोनों Exam में सफल हो जाते है, उसी को Interview के लिए बुलाया जाता है|  Interview में  सामान्य ज्ञान(GK), कौशल(skill) और मानसिक स्थिति (Mental state) को देखते है|