MRF Full Form In Hindi - एमआरएफ फुल फॉर्म इन हिंदी

Jun 17,2021 10:38 AM posted by Admin

MRF एक कांपनी है, यह कंपनी दुनिया की 14वी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, इस कंपनी का Headquarter चैन्नई में है, यह कंपनी रबर के कई प्रोडक्ट को तैयार करती है। इस कंपनी का बैट बहुत ही ज्यादा फेमस है, इस कंपनी की शुरुवात 1946 में K.M. Mammen Mappillai दुआरा किया गया था। तो आइए जानते है एमआरएफ का पूरा नाम और इससे जुड़ी हुई जानकारी

MRF Full Form In Hindi – एमआरएफ फुल फॉर्म इन हिंदी

What is the full form of MRF

MRF Full Form In English: Madras Rubber Factory
MRF Full Form In Hindi: मद्रास रबर फैक्ट्री

एमआरएफ के मालिक K.M. Mammen Mappillai पहले यह Toy Balloon की Manufacturing का काम करते थे, लेकिन कुछ समय के बाद इन्होंने Tread Rubber का काम 1952 में करना शुरू दिया। इन्होंने अपने इस काम मे अपने आपको पूरी तरह से लगा दिया ,1960 में Madras Rubber Factory limited के नाम से एक Private Company लोगो के सामने आई । लोगो ने इनके प्रोडक्ट को बहुत पसंद किया और आज भी लोग इनके प्रोडक्ट को पसंद कर रहे ,

एमआरएफ के प्रोडक्ट - Products Of MRF

1. Vehicle Tyres
2. Treads
3. Tubes
3. Conveyor Belts
4. Paints
5. Toys
6. Cricket Equipments