CBSE Full Form In Hindi - सीबीएसई फुल फॉर्म इन हिंदी

Mar 30,2021 02:40 AM posted by Admin

CBSE In Hindi: CBSE एक केंद्रीय शिक्षा बोर्ड है | यह इंडिया में स्कूली शिक्षा का बहुत अहम् शिक्षा परिषद् है| CBSE हर साल 10th और 12th के वार्षिक परीक्षा मार्च महीने में लेती है| आपकी जानकारी के लिए बता दे CBSE AIMPT की परीक्षा को भी कंडक्ट करता है, इसका हेडक्वार्टर्स दिल्ली में मौजूद है, तो आइये जानते है, सीबीएसई का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश में-

CBSE Full Form In Hindi - सीबीएसई फुल फॉर्म इन हिंदी

What is the full form of CBSE?

CBSE Full Form In English: Central Board of Secondary Education
CBSE Full Form In Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

Key Objective - मुख्य उद्देश्य

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना निम्न चीजों की आपूर्ति के लिए की गई है, जिससे शिक्षा में सुधार लाया जा सके-

  •  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया गया है, जिनके माता-पिता स्थानान्तरणीय पदों पर कार्यरत हों।
  • परीक्षाओं के लिए अनुदेश पाठ्यक्रमों का निर्धारण करने तथा पाठ्यक्रम को अद्यतन बनाने के लिए।
  • शिक्षा को नए स्तर तक ले जाने के लिए इसकी स्थापना की गई है |
  • 10th और 12th की परीक्षा का आयोजन करने के लिए |
  • सीबीएसई की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले संस्थानों को संबद्ध करने के लिए

Regional offices of CBSE - सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय

  • New Delhi (Headquarter) नई दिल्ली (मुख्यालय)
  • Allahabad ( इलाहाबाद )
  • Dehradun ( देहरादून )
  • Chennai ( चेन्नई )
  • Guwahati ( गुवाहाटी )
  • Patna ( पटना )
  • Ajmer ( अजमेर )
  • Panchkula ( पंचकुला )
  • Bhubneshwar ( भुवनेश्वर )
  • Thiruvanathapuram ( तिरुवनंतपुरम )