ATM Full Form In Hindi- एटीएम फुल फॉर्म इन हिंदी
Mar 27,2021 12:21 PM posted by Admin
ATM In Hindi: एटीएम एक मशीन है, इस मशीन का प्रयोग पैसा निकालने और जमा करने के लिए किया जाता है, इस मशीन से आप बिना किसी की सहायता के आप पैसा निकाल और जमा कर सकते हो, इसका सबसे बड़ा फायदा यह है,कि आप किसी भी समय पैसा निकाल और जमा कर सकते है, बिना बैंक खुले और बंद हुए| तो आइये जानते है एटीएम का फुल फॉर्म-

What is the full form of ATM
ATM Full Form In English: Automated Teller Machine
ATM Full Form In Hindi: स्वचालित टेलर मशीन
History Of ATM- एटीएम का इतिहास
ATM मशीन के आविष्कार का श्रेय " लूथर जार्ज सिमियन " को जाता है, लूथर जार्ज सिमियन एक अमेरिकन नागरिक है | लूथर जार्ज सिमियन ने 1939 में ही एटीएम मशीन तैयार कर ली थी, जब यह मशीन तैयार हुई थी, तब इस मशीन का नाम " बैंक मैटिक " रखा गया था , आपकी जानकारी के लिए बता दे शुरू के दिनों में इस मशीन का इस्तेमाल करने से सभी बैंक वालो ने मना कर दिया था, लेकिन लूथर जार्ज सिमियन ने हार नहीं मानी, संघर्ष करते रहे, जून 1960 में लूथर जार्ज सिमियन ने इसके पेटेंट के लिए एप्लीकेशन किया, फिर इनको पेटेंट मिल गया | लूथर जार्ज सिमियन के 21 साल के संघर्ष आज हर शहर में दिखाई दे रहे
Benefits Of ATM- एटीएम मशीन के फायदे
- एटीएम मशीन की सुविधा 24 घंटे होती है, अगर मशीन में कोई समस्या न हो तो |
- एटीएम के आ जाने की वजह से हर कोई पैसो का लेन-देन बड़ी आसानी से कर लेता है |
- बैंको से कही ज्यादा कम समय यह एटीएम मशीन लेती है |
- अगर आपका नंबर आपके बैंक अकाउंट में लगा हुआ है, तो आप जैसे ही एटीएम से पैसे निकालेंगे आपके नंबर पर मैसेज आ जायेगा |
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट के एटीएम में जायँगे तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा |