टमाटर खाने के फायदे - Tamatar Khane Ke Fayde
Nov 09,2019 07:18 PM posted by Admin
टमाटर अगर सब्जी में पड़ा हो तो सब्जी का अलग ही स्वाद आता है। इसको खाने के साथ-साथ घरेलू नुस्खे में भी प्रयोग किया जाता है। टमाटर में पाए जाने वाले गुणकारी तत्व (कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन ) जो हमारे हेल्थ के लिए वरदान है। तो आइये जानते है टमाटर के घरेलू उपचार -
1. कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन की वजह से टमाटर एसिडिटी की समस्या को दूरकर खुराक बढ़ाने में मदद करता है।
2. टमाटर में पाए जाने वाले विटामिन ए की वजह से यह हमारे आँखो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
3. टमाटर खाने से श्वास नली बिल्कुल साफ रहती है, जिससे सांस को कोई भी बीमारी नहीं होती है।
4. टमाटर खाने से सूखा रोग में भी राहत मिलती है।
5. टमाटर से हमारी पाचन शक्ति को बढ़ावा मिलता है।
6. पके हुए टमाटर के साथ पीसी हुई कालीमिर्च, सेंधा नमक एवं हरा धनिया मिलाकर खाने से चेहरे पर लालिमा आ जाती है।
7. सुबह खाली पेट टमाटर में पिसी हुई कालीमिर्च लगाकर खाने से पेट में नुकसानदायक कीड़े ख़त्म हो जाते है।
8. टमाटर के नियमित सेवन से पेट साफ रहता है।
9. टमाटर खाने वालों को कैन्सर रोग नहीं होता।
10. टमाटर डाइबिटीज व दिल के रोगों में भी बहुत उपयोगी होता है।
11. एक गिलास टमाटर के रस को सोंठ में डालकर अजवायन के साथ सुबह-शाम पीजिए, गठिया में फायदा होगा।
12. टमाटर, गाजर का रस 1-1 कप और 1 चम्मच अदरक का रस मिलाकर दिन में दो बार पीने से भूख खुलती है तथा लिवर भी ठीक रहता है।
13. लाल टमाटरों पर काली मिर्च, नमक, डाल कर सुबह भूखे पेट खाने से कीड़े मर जाते हैं।
14.जिसे बार-बार छाले होते रहते हैं, उसे टमाटर अधिक खाने चाहिए। छालों के लिए टमाटर औषधि का काम करता है।
15. टमाटर का रस एक चम्मच, नारियल का तेल दो चम्मच मिलाकर मालिश करें, फिर गर्म पानी से स्नान करें, खुजली मिट जावेगी।
16. मुल्तानी मिट्टी पीस कर टमाटर के रस में गोंद कर पेस्ट बना लें। चेहरे पर इसका लेप कर तीस मिनट रहने दें। इसके बाद गर्म पानी से धोयें। टमाटर का रस एक गिलास रोज पीयें। मुँहासे ठीक हो जायेंगे।
17. गठियावाय (Gout) के रोगी के लिए टमाटर लाभदायक होता है।
18. टमाटर खाने से दांत मजबूत होते हैं।
19. टमाटर ज्यादा खाने से रतौंधी, अल्पदृष्टि में लाभ होता है।
20. बच्चे को कच्चे लाल टमाटर का रस चार बार नित्य एक माह पिलाने से बच्चा हृष्ट-पुष्ट हो जाता है।
21. अंगूर का रस बच्चा जितना पी सके, दो बार रोजाना पिलायें सूखा रोग में लाभ होगा। इसे टमाटर के रस के साथ मिलाकर पिलाने से ज्यादा लाभ होता है।
22. टमाटर, नमक और प्याज के साथ खाने से मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
23. रोजाना सुबह टमाटर के रस का एक गिलास और नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर पीयें। इससे चेहरे के झाई, दाग, धब्बे हट जायेगे
24. चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई या गाज भिगोकर दागों पर मलें। काले धब्बे साफ हो जायेंगे।