अंजीर के फायदे और नुकसान - Anjeer Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi
Mar 28,2019 11:59 PM posted by Admin
अंजीर एक ऐसा फल है जिसमें खनिज विटामिन और फाइबर की बहुत ही अच्छी मात्रा पाई जाती है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। इस फल में विटामिन ए, विटामिन बी2, आयरन, फास्फोरस, कैलशियम, सोडियम और क्लोरीन जैसे भी लाभकारी तत्व पाए जाते हैं।
अगर अंजीर के फायदे की बात की जाए तो यह फल इतना ज्यादा लाभदायक है कि हम और आप सोच भी नहीं सकते। अंजीर को पाचन तंत्र को मजबूत और वजन को कम करने जैसे बहुत सारे कामों में प्रयोग किया जाता है, तो आइए जानते हैं अंजीर के कुछ चमत्कारी लाभ -
अंजीर के फायदे - Anjeer Ke Fayde In Hindi
1. वजन घटाने का तरीका है अंजीर
2. अंजीर से करें पाचन तंत्र को मजबूत
3. अंजीर से करें दिल की सुरक्षा
4. अंजीर से करें हड्डियों को मजबूत
5. मधुमेह बीमारी का सबसे अच्छा इलाज है अंजीर
6. अंजीर से करें अस्थमा का इलाज
7. अंजीर के उपचार से पाएं बवासीर से छुटकारा
8. अंजीर के लाभदायक गुण हृदय रोग से बचाव
9. अंजीर का उपयोग आंखों के लिए
10. अंजीर से करें योनि रोगों का उपचार
11. कब्ज से छुटकारा पाने का इलाज है अंजीर
12. अंजीर के लाभकारी गुण है संक्रमण दूर करें
13. ताकत पाने का तरीका है अंजीर