एक डॉक्टर ने शराबी को समझाते हुए कहा-
“तुम्हें शराब छोड़नी ही होगी”
शराबी : क्यों ???
डॉक्टर : तुम्हारे खून का नमूना प्रयोगशाला पहुंचने से पहले ही उड़ गया।
एक शराबी ने अखबार में शराब की बुराइयां पढ़ने के बाद
अखबार को एक तरफ पटका और बोला-“बस आज से बंद।”
पत्नी ने खुश होकर पूछा-“क्या शराब पीना?” “
शराबी: नहीं, अखबार पढ़ना।”
एक शराबी लड़खड़ाता हुआ चला जा रहा था कि पत्थर से ठोकर खाकर गिर गया।
एक राहगीर ने सहारा देकर उठाते हुए कहा, –
“अरे! तुम्हारी पैंट तो खून से तर-बतर होती जा रही है।”
शराबी फौरन बोला-“शुक्र है! मैं तो समझा था कि जेब में रखी शराब की बोतल टूट गई।”
एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा-“क्या तुम्हारे ऊपर स्वदेशी लहर का कोई प्रभाव पड़ा?”
जवाब मिला-“हां बिल्कुल! अब मैं केवल अपने देश में निर्मित शराब ही पीता हूं।”
एक शराबी झूमते हुए घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसे खुश करने की गरज से कहा,-“आज मैंने सब्जी, पूरी और हलुवा बनाया है।” ।
शराबी ने पूछा-“सब्जी किसलिए बनाई है?
पत्नी-“खाने के लिए।”
शराबी ने फिर पूछा-“पूरी किसलिए बनाई हैं?”
पत्नी-“खाने के लिए।”
शराबी-“हलुवा किसलिए बनाया है?”
पत्नी-“खाने के लिए।”
शराबी-“सब-कुछ खाने के लिए ही बनाया है।
मेरे लिए क्या बनाया है।”
एक बच्चे के शराबी पिता ने उसके स्कूल जाकर शिक्षक से शिकायत की-“
आप मेरे बेटे को ऐसे सवाल हल करने के लिए न दिया करें
कि यदि दस रुपए में एक बोतल आती है तो….मैं सारी रात सो नहीं पाता हूं।” ।
नशे में झूमते हुए एक शराबी ने शानदार रेस्तरां में वेटर से पूछा : अब तक तुम्हे बड़ी से बड़ी टिप कितनी मिली है ?
वेटर : सौ रूपए हुजूर।
“अगली बार जब तुमसे कोई यही सवाल करे तो दो सौ रुपए बताना” कहकर उसने वेटर को दो सौ रुपए थमा दिए।
फिर पूछा-“वैसे तुम्हें सौ रुपए की “टिप” किसने दी थी?”
वेटर ने जवाब दिया: “आपने ही हुजूर।”
दो दोस्त घोर शराबी थे। एक ने दूसरे से कहा-
“क्यों न पता लगाया जाए कि सबसे अधिक नशा किस शराब में होता है।”
पहली रात: उन्होंने व्हिस्की में पानी मिलाकर पिया। बहुत नशा आया।
दूसरी रात: उन्होंने जिन में पानी मिलाकर पिया और नशे में झूम गए।
तीसरी रात : उन्होंने ब्रांडी में पानी मिलाकर पिया। उस दिन भी जबरदस्त नशा था।
दोनों मिलकर इस नतीजे पर पहुंचे कि सबसे अधिक नशा पानी में है।
पत्नी ने आखिरकार अपने पति को एक मित्र के यहां शराब पीते हुए ढूंढ ही लिया।
यह जानने के लिए कि शराब में ऐसा क्या है जो पति हमेशा उसका दीवाना रहता है।
उसने शराब को चखा और बोली-“ओह, कितनी कडुवाहट है इसमें।”
पति तपाक् से बोला-“वही तो, और तुम समझती हो कि मैं मौज उड़ाता हूं।”