एक बच्चे के शराबी पिता ने उसके स्कूल जाकर शिक्षक से शिकायत की-“
आप मेरे बेटे को ऐसे सवाल हल करने के लिए न दिया करें
कि यदि दस रुपए में एक बोतल आती है तो….मैं सारी रात सो नहीं पाता हूं।” ।
नशे में झूमते हुए एक शराबी ने शानदार रेस्तरां में वेटर से पूछा : अब तक तुम्हे बड़ी से बड़ी टिप कितनी मिली है ?
वेटर : सौ रूपए हुजूर।
“अगली बार जब तुमसे कोई यही सवाल करे तो दो सौ रुपए बताना” कहकर उसने वेटर को दो सौ रुपए थमा दिए।
फिर पूछा-“वैसे तुम्हें सौ रुपए की “टिप” किसने दी थी?”
वेटर ने जवाब दिया: “आपने ही हुजूर।”
सुहागरात के बाद पति ने पत्नी से पूछा, “कैसा महसूस कर रही हो?”
पत्नी (शरमाते हुए): आप ने तो मुझे कॉलेज के दिनों की याद दिला दी।
दो दोस्त घोर शराबी थे। एक ने दूसरे से कहा-
“क्यों न पता लगाया जाए कि सबसे अधिक नशा किस शराब में होता है।”
पहली रात: उन्होंने व्हिस्की में पानी मिलाकर पिया। बहुत नशा आया।
दूसरी रात: उन्होंने जिन में पानी मिलाकर पिया और नशे में झूम गए।
तीसरी रात : उन्होंने ब्रांडी में पानी मिलाकर पिया। उस दिन भी जबरदस्त नशा था।
दोनों मिलकर इस नतीजे पर पहुंचे कि सबसे अधिक नशा पानी में है।
पत्नी ने आखिरकार अपने पति को एक मित्र के यहां शराब पीते हुए ढूंढ ही लिया।
यह जानने के लिए कि शराब में ऐसा क्या है जो पति हमेशा उसका दीवाना रहता है।
उसने शराब को चखा और बोली-“ओह, कितनी कडुवाहट है इसमें।”
पति तपाक् से बोला-“वही तो, और तुम समझती हो कि मैं मौज उड़ाता हूं।”
“FB पर 2 तरह के लोग है
1.Single
2.Married .
ससुरा दोनों दुखी ।।”
एक रात को दुखी !
दूसरा दिन में दुखी !
अध्यापिका: अगर मैं तुम्हारी मम्मी होती तो तुम्हें 2 दिन में गधे से इंसान बना देती।
पप्पू: और मेरे पापा आपको 1 रात में इंसान से घोड़ी बना देते। tongue.png
प्यार और गर्मी जब हद्द से बढ़ जाते है,
तब सबसे पहले कपडे ही उतरा करते है !!
अंदर तक जायेगा क्या? हिंदी में गंदे चुटकुले और जोक्स
हिंदी में गंदे जोक्स
लड़की ऑटो चालक से :- अंदर तक जायेगा क्या ?
ऑटो चालक :- बिलकुल जायेगा मैडम, आप ही के लिए तो खड़ा किया हु!
लड़की :- ठीक है फिर, जल्दी से घुमा के पीछे से ले लो
Chemistry की क्लास में सर ने 1 लड़की से पुछा!
What is Nitrate ?
लड़की शर्मा कर बोली :-
क्या सर, आप भी न क़सम से एक दम direct हो जाते हो😉
नाईट रेट is 5000/- 😜😜
Girl :- आज ऑफिस जाते ही बॉस मुझपे चढ गया!
Friend :- क्यूँ ???
Girl :- मैं लेट गयी थी..!!! 🙂 🙂 🙂 🙂
छोटा बच्चा सनी लियो-न से :-
आंटी आपके पास इतनी दौलत है,
गाडी, बंगला, नौकर चाकर है.. वैसे
आप करती क्या हो?
सनी :- कुछ खास नही छोटा सा होल
सेल का बिझनेस है ..!!!🙂 🙂 🙂 🙂
एक लड़की अपनी सहेली से : आज कल के लड़के इतनी ढीली जीन्स पहनते हैं कि…
पता ही नहीं चलता हमें देख कर कैसा फील कर रहे हैं.
वजह सिर्फ इतनी थी कि…
नाई की दुकान के उपर वाले घर पे लेडी ने साडी सुखाने डाली
नाई : भाभी जी, साडी उपर उठालो, मुझे बाल काटने है.
बाप : बेटा जब हम जवान थे 10 रु में जी भर के दुध पिया करते थे.
बेटा : पापा मजे थे आपके आजकल तो 300 रु. मे कोई दबाने भी नहीं देती.
दे थप्पड़..पे थप्पड़.
लुंगी पहनने के 4 फायदे :
गर्मी लगे, ऊपर कर लो,
ठंडी लगे, ओढ़ कर सो जाओ,
नौकरी छोड़नी है, आगे से ऊपर कर लो,
नौकरी करनी है, पीछे से ऊपर कर लो.
बॉयज हॉस्टल के बाथरूम में लिखा था
आपका भविष्य आपके हाथ में है..
तो सोचो गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में क्या लिखा होग . . . . .
अपने भविष्य मैं उंगली ना करे…
“English” को हम लोग जितनी हार्ड समझते हैं उतनी हार्ड नहीं होती l
.
.
.
.
.
.
सिर्फ . …..पानी …थोड़ा ज्यादा मिलाना पड़ता है ! 🍸🍷🍷🍾
लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी.
डॉक्टर- क्या तकलीफ है आपको?
लड़की- मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ
लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती हैं?
डॉक्टर- इस बात का जवाब तो आपकी मां से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा
अर्ज़ किया है…
बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
गौर फरमाइए..
बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती हैं।।
पत्नी (पति से)- कुछ साल पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था.
पति- वो तो तुम्हारा अब भी है
पत्नी- सच में!
पति- हां पहले बोतल 300ml की थी अब 2 लीटर की है.
एक औरत बाबा जी के पास गयी
औरत गुस्से में बोली – बाबा जी मेरे 1000 रुपये वापस करो
बाबा – क्यों?
औरत – तुमने कहा था कि शनि का दोष है,
इसलिए मेरा बेटा हमेशा फेल होता है,
बाबा – हां बेटी मैंने सही कहा था,
औरत – मैंने शनिवार को व्रत रखा, तेल चढ़ाया
फिर भी मेरा बेटा फेल क्यों हो गया?
बाबा – बालिके, मैंने तो कहा था कि सब “सनी” का दोष है 🙂 🙂
एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी.
अचानक एक बाइक वाला आया.
लड़का- लिफ्ट लोगी?
लड़की- ओके
लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा?
लड़की- जो तुम चाहो
लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना
लड़की- हट निकल यहां से
उफ्फ्फ ये महंगाई
गर्लफ्रेंड- अब हम बहुत ज्यादा बदनाम हो गए हैं,
अब हमें शादी कर लेनी चाहिए
बॉयफ्रेंड- लेकिन ये तो बता इतनी बदनामी के
बाद हमसे शादी करेगा कौन?
लड़का एक दुकान के बगल में बहुत देर से खड़ा था 🙂
लड़की आई – क्या कर रहे हो ?
लड़का – मोटीवेट कर रहा हूँ ?
लड़की – वाओ किसको कर रहे हो ?
लड़का गुस्से में आँख लाल करके बोला-
अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूँ 1 घंटे से ……
ये है एक दम नया ,,, करो शेयर 🙂 🙂
लड़की – जानू मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये हो ,,
लड़का -क्या ??
यार मैं शादी करूँगा तो सिर्फ तुमसे ,
किसी और से नहीं
अपनी मम्मी से कहो कि वो मुझे भूल जाएँ
संता अपनी बीवी से –
मैं तुमसे तंग आ चुका हूँ,
बीवी – क्यों ? मैंने क्या किया?
संता – भगवान के लिए चुप हो जाओ,
मुझे अब ‘शांति’ के साथ रहना है,,,
बोवी -हाँ हाँ मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ,
मुझे भी ‘अमन’ के साथ रहना है 🙂 🙂
बेचारा संता बेहोश 🙁 🙁
बंता – भाभी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं
संता – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे
गर्मागर्म चाय पिलाती
बंता – साले कंजूसी की भी हद होती है
संता – वो कैसे ?
बंता – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ
दूध बाजार से ही ले आ 🙂 🙂
पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो 6 ले आना।
पति 6 पैकट दूध ले आया।पत्नी- 6 पैकेट दूध?
पति- हां 6 पैकेट ही लाया हुं, क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
नवविवाहिता ने अपने पति से प्यार जताते हुए कहा- ‘
जब आपको मालूम है कि मुझे गैस तक जलानी नहीं आती
तो आपने यह क्यों कहा कि मैं खाना बहुत बढ़िया बनाती हूं।‘
पति बोला : ‘आखिर शादी करने की कोई वजह तो बतानी ही थी।’
नर्सो की नियुक्ति के इंटरव्यू में पूछा गया- “जुड़वा बच्चे किस वजह से पैदा होते हैं ?”
‘उसी वजह से, जिस वजह से एक बच्चा पैदा होता है। एक उम्मीदवार ने जवाब दिया।’
प्रेमिका- ‘मेरी बड़ी इच्छा है कि अगले जन्म में मैं चांद बनें और तुम्हारी…।’
प्रेमी- ‘और मैं इस चांद पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री।’