जज: तमने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर क्यों की?
मुजरिम: सर! मैं एक शांतिप्रिय आदमी हूं। रात में रिवॉल्वर चलाकर पड़ोसियों की नींद खराब नहीं करना चाहता था।
नवविवाहिता ने अपने पति से प्यार जताते हुए कहा- ‘
जब आपको मालूम है कि मुझे गैस तक जलानी नहीं आती
तो आपने यह क्यों कहा कि मैं खाना बहुत बढ़िया बनाती हूं।‘
पति बोला : ‘आखिर शादी करने की कोई वजह तो बतानी ही थी।’
एक पति का पत्नी से झगड़ा हुआ और पति दुखी होकर घर से बाहर निकला और उसके पीछे पीछे उसका बेटा भी उसके साथ आ गया।
वे दोनों घूमते घूमते एक पार्क में पहुँच गए, दोनों एक बेंच पर बैठ गए, सामने एक गधा घास चर रहा था।
बच्चे ने अपने बाप को पूछा, “पापा ये कौन सा जानवर है?”
बाप ने जवाब दिया, “बेटा ये गधा है।”
उस के साथ में एक गधी भी चर रही थी, बच्चे ने पूछा, “पापा ये कौन है? बाप ने जवाब दिया बेटा ये इस गधे की बीवी है।”
बच्चे ने पूछा, “तो क्या पापा गधे भी शादी करते है?”
बाप बड़े दुखी मन से बोला, “हाँ बेटा, सिर्फ गधे ही शादी करते है।”