जज: तुमने सरे आम बाजार में इतने बड़े आदमी को जूता मारकर इनका अपमान किया है, तुम पर पच्चीस रुपए का जुर्माना किया जाता है।
अपराधी: साहब, मेरे पास खुले पैसे नहीं हैं। पचास का नोट है, एक जूता और मार देता हूं।”
जज (अपराधी से): क्या तुम कभी जेल गए हो?
अपराधी (रोते हुए): जी नहीं, हुजूर।
जज: तो इसमें रोने की क्या बात है, अभी भेज देते हैं।”
वकील (चोर से): मैं तुम्हें छुड़ा सकता हूं, बशर्ते तुम चोरी के बारे में सब कुछ बता दो।”
चोर: वकील साहब, मैं चोरी के विषय में सब कुछ बता दूंगा सिवाय इसके
कि चोरी का माल कहां छुपाया है।”
अदालत में सरकारी वकील ने चीखते हुए कहा-
माय लॉर्ड: मुल्जिम पर आरोप है कि
उसने अपनी पत्नी को चिड़ियाघर के तालाब में धक्का दे दिया,
जहां मगरमच्छ उसे खा गया।”
जज ने कहा: क्या मुल्जिम को मालूम नहीं कि चिडियाघर के पशु-पक्षियों को गलत-सलत चीजें खिलाना मना है?”
एक डॉक्टर ने शराबी को समझाते हुए कहा-
“तुम्हें शराब छोड़नी ही होगी”
शराबी : क्यों ???
डॉक्टर : तुम्हारे खून का नमूना प्रयोगशाला पहुंचने से पहले ही उड़ गया।
एक शराबी ने अखबार में शराब की बुराइयां पढ़ने के बाद
अखबार को एक तरफ पटका और बोला-“बस आज से बंद।”
पत्नी ने खुश होकर पूछा-“क्या शराब पीना?” “
शराबी: नहीं, अखबार पढ़ना।”
एक शराबी लड़खड़ाता हुआ चला जा रहा था कि पत्थर से ठोकर खाकर गिर गया।
एक राहगीर ने सहारा देकर उठाते हुए कहा, –
“अरे! तुम्हारी पैंट तो खून से तर-बतर होती जा रही है।”
शराबी फौरन बोला-“शुक्र है! मैं तो समझा था कि जेब में रखी शराब की बोतल टूट गई।”
सोनू: दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?
मोनू: मलाई बचाने?
सोनू: नहीं।
मोनू: दूध बचाने?
सोनू: बिलकुल नहीं।
मोनू: अरे तो फिर किसलिए?
सोनू: ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।