डॉक्टर: अब नया मरीज कैसा है?
नर्स: बहुत हांफ रहा है। किसी तरह पकड़कर उसके हाथ-पांव बांध दिए
डॉक्टर: जब हांफ रहा है तो पांव क्यों बांध दिए?
नर्स: उसके पांव खुले रहेंगे तो वह सारे वार्ड में मेरे पीछे दौड़ता रहेगा और हांफता रहेगा।
एक डॉक्टर एक लड़की का वजन करने के बाद बोला: आपको तुरंत अस्पताल में दाखिल हो जाना चाहिए।
लड़की :”क्यों डॉक्टर साहब?”
डॉक्टर: क्योंकि तुम्हारा वजन कल से एक किलो कम हो गया है।
लड़की : वो तो होना ही था, मैंने आज मेकअप जो नहीं किया।
एक डॉक्टर ने शराबी को समझाते हुए कहा-
“तुम्हें शराब छोड़नी ही होगी”
शराबी : क्यों ???
डॉक्टर : तुम्हारे खून का नमूना प्रयोगशाला पहुंचने से पहले ही उड़ गया।
नर्सो की नियुक्ति के इंटरव्यू में पूछा गया- “जुड़वा बच्चे किस वजह से पैदा होते हैं ?”
‘उसी वजह से, जिस वजह से एक बच्चा पैदा होता है। एक उम्मीदवार ने जवाब दिया।’