इलायची के फायदे – Benefits Of Cardamom
1. केले के ऊपर चीनी और इलायची डालकर खाने से एसिडिटी ठीक हो जाती है।
2. हर दो घंटे में इलायची खाने से हिचकी बन्द हो जाती है।
3. दमा में छोटी इलायची खाने से लाभ मिलता है।
4. 15 दाने बड़ी इलायची के, 1 चम्मच खरबूजे के बीज की मिंगी, दो चम्मच मिश्री इन सबको पीसकर एक कप पानी में मिलाकर सुबह-शाम दो बार नित्य पीते रहें। इससे गुर्दे की पथरी गल जाती है।
5. इलायची पीस कर मक्खन में मिलाकर रोजाना दो बार लगाने से होंठ नहीं फटते।
6. इलायची या मुलैठी चबाने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है।
7.फेफड़ों में अगर कफ जमा हो तो तुलसी के सूखे पत्ते, कत्था,कपूर और इलायची समान मात्रा, नौ गुनी शक्कर ये सब मिला कर बारीक पीस लें। यह होम्योपैथी का IX विचूर्ण (Trituration) बन जाता है। इसे चुटकी भर सुबह-शाम सेवन करने से जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है।
8. बारह छोटी इलायची के छिलके एक गिलास पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर इसके चार हिस्से करके चार बार हर दो घण्टे से पिलायें। प्यास अधिक नहीं लगेगी।
9. चिलचिलाती धूप से बचना हो तो घर से बाहर निकलने से पहले मुँह में एक इलायची रख लीजिए क्योकि लू नहीं लगता है।